
IPL 2021: बैंगलोर और कोलकाता के बीच टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI, कौन होगा शामिल, कौन होगा आउट
NDTV India
Bangalore vs Kolkata, 10th Match IPL 2021: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) अपने मध्यक्रम की कमजोरियों से पार पाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मैच में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगा. दुनिया में सीमित ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों इयोन मोर्गन और विराट कोहली (Virat kohli) के बीच होने वाले इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है क्योंकि उसने अपने पिछले दोनों मैच जीते है.
Bangalore vs Kolkata, 10th Match IPL 2021: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) अपने मध्यक्रम की कमजोरियों से पार पाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मैच में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगा. दुनिया में सीमित ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों इयोन मोर्गन और विराट कोहली (Virat kohli) के बीच होने वाले इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है क्योंकि उसने अपने पिछले दोनों मैच जीते है. अपनी कुशल रणनीति और मानव प्रबंधन के लिये मशहूर इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन केकेआर का अभियान पटरी पर लाने के लिये बेताब होंगे. केकेआर का मध्यक्रम नहीं चल रहा है जिसके कारण उसे मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मुंबई के खिलाफ केकेआर का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और उसे 13 मैचों में 12वीं हार का सामना करना पड़ा.More Related News