
IPL 2021: बुमराह की वाइफ संजना शादी के बाद स्क्रीन पर लौटीं, तो फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
NDTV India
IPL 2021, MI vs RCB: जहां बुमराह शुक्रवार को आरसीबी (MIvsRCB) के खिलाफ मैदान पर उतरे, तो स्टूडियो में संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) ने एंकर की जिम्मेदारी संभाली. और जब लंबे समय बाद संजना स्क्रीन पर दिखायी दीं, तो सोशल मीडिया पर उनका फैंस ने जोरदार स्वागत किया और इस एंकर के प्रति काफी उत्साहित प्रतिक्रिया देखने को मिली. वापकी के मौके पर संजना ने ब्लू रंग की ड्रेस पहनी हुयी थी.
अब यह तो आप जानते ही हैं कि हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) के साथ सात फेरे लिए थे. इसके लिए बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के मुकाबलों में नहीं खेले थे. हालांकि, बुमराह ने अपनी शादी को लेकर मीडिया में कुछ नहीं कहा था, लेकिन यह बात छिपी नहीं रह सकी और शादी से पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. बहरहाल, शादी के बाद पति और पत्नी दोनों अपने-अपने काम पर लौटे. जहां बुमराह शुक्रवार को आरसीबी (MIvsRCB) के खिलाफ मैदान पर उतरे, तो स्टूडियो में संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) ने एंकर की जिम्मेदारी संभाली. और जब लंबे समय बाद संजना स्क्रीन पर दिखायी दीं, तो सोशल मीडिया पर उनका फैंस ने जोरदार स्वागत किया और इस एंकर के प्रति काफी उत्साहित प्रतिक्रिया देखने को मिली. वापकी के मौके पर संजना ने ब्लू रंग की ड्रेस पहनी हुयी थी और इस ड्रेस को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी रही. मुंबई के स्ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमराह की ड्रेस की एक बांह का कलकर नेवी ब्लू था.More Related News