IPL 2021: बल्लेबाजी करने आए हर्षल पटेल तो Dhoni ने लिए मजे, जडेजा को कहा- 'अब हिन्दी में नहीं बोल सकता'- Video
NDTV India
IPL 2021: एमएस धोनी (MS Dhoni) ने विकेट के पीछे रहकर बारीकी से विरोधी बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ा और गेंदबाजो को टिप्स देखकर विकेट दिलवाया. चाहे मैक्सवेल का विकेट हो या फिर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का विकेट, इन खिलाड़ियों के आउट होने में धोनी (Dhoni) का हाथ रहा. धोनी ने विकेट के पीछे रहकर कई टिप्स गेंदबाजों को दिए जो स्टंप माइक पर कैद हो गए.
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ रविवार 25 अप्रैल को हुए मैच में सीएसके (CSK) ने कमाल का परफॉर्मेंस कर 69 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत में सीएसके के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बैट और बल्ले से धमाल मचाया और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. एक तरफ जहां जडेजा ने 28 गेंद पर नाबाद 62 रन की पारी खेली जिसमें एक ओवर में 5 छक्के जमाने का कारनामा भी दर्ज था तो वहीं गेंदबाजी से 3 विकेट निकालकर सीएसके को शानदार जीत दिलाई थी. इस जीत में जडेजा भले ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए लेकिन चेन्नई के कप्तान धोनी (Dhoni) ने अपने अंदाज से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया. हर बार की तरह इस मैच में भी धोनी ने विकेट के पीछे रहकर गेंदबाजो को सलाह दी जिसने जडेजा और इमरान ताहिर को विकेट चटकाने में अहम भूमिका निभाई.More Related News