![IPL 2021: बड़ी वजह से रोहित और धवन के बीच बन चुकी है बड़ी जंग की भूमिका](https://c.ndtvimg.com/2021-03/vmn4unf8_shikhar-dhawan_625x300_28_March_21.jpg)
IPL 2021: बड़ी वजह से रोहित और धवन के बीच बन चुकी है बड़ी जंग की भूमिका
NDTV India
IPL 2021: वैसे दोनों के ही दायरे में नंबर एक विराट से लेकर सुरेश रैना और तीन पर काबिज डेविड वॉर्नर भी हैं. विराट कोहली भले ही कुछ ज्यादा दूरी पर हों, लेकिन अगर दोनों ही इस आईपीएल में वॉर्नर और रैना के और नजदीक पहुंच जाते हैं, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी.
कुछ दिन बाद शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की जंग के लिए खिलाड़ियों के हाथ बुरी तरह से फड़फड़ा रहे हैं. ये तमाम खिलाड़ी क्वारंटीन की अवधि खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. टूर्नामेंट में कई बड़ी जंग देखने को मिलेंगी और कई निजी मुकाबले भी होंगे, लेकिन एक बड़ा मुकाबला टीम इंडिया के दो दोस्तों के बीच भी होने जा रहा है. और ये दोनों दोस्त हैं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma). अब आप कहेंगे कि इन दोनों के बीच भला कैसी जंग है. आप कहेंगे कि ये दोनों तो अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं और दोनों ही बल्लेबाज हैं.More Related News