IPL 2021: फ्रेंचाइजी आज बीसीसीआई को देंगी टीम की फाइनल लिस्ट, विदेशी खिलाड़ियों को लेकर सवाल कायम
ABP News
IPL 2021: आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों के नहीं खेलने की आशंका है. इसी वजह से 14वें सीजन के दूसरे हफ्ते में टीमों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा हिस्सा 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है. बीसीसीआई ने सभी टीमों को आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए अपनी टीम की आखिरी लिस्ट तैयार करने को कहा है. बीसीसीआई ने सभी टीमों को इस काम के लिए 20 अगस्त तक का वक्त दिया है. सभी फ्रेंचाइजी को 20 अगस्त तय यह बताना है कि उन्होंने टीम से किस खिलाड़ी को रिलीज किया है. आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में कई विदेशी खिलाड़ियों का खेलना तय नहीं है. एक टीम से जुड़े अधिकारी ने कहा, ''हमें 20 अगस्त तक टीम जमा करनी है, लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे या नहीं. हम अभी भी कुछ खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कि टी 20 विश्व कप यूएई में होगा और इससे हमें विश्वास है कि सभी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे लेकिन हम अभी भी कुछ खिलाड़ियों की अंतिम पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.''More Related News