![IPL 2021: फिर से धोनी के बल्ले से बरसे छक्के-चौके, दूसरी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी.. देखें वीडियो](https://c.ndtvimg.com/2021-04/k3jdg8qo_ms-dhoni-csk-nets-instagram_650x400_05_April_21.jpg)
IPL 2021: फिर से धोनी के बल्ले से बरसे छक्के-चौके, दूसरी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी.. देखें वीडियो
NDTV India
IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में एक बार फिर धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने को फैन्स बेकरार हैॆं. पिछले सीजन में कप्तान धोनी (Dhoni) कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन इस बार फैन्स को उम्मीद है कि माही अपने पुराने फॉर्म में दिखाई देंगे.
IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में एक बार फिर धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने को फैन्स बेकरार हैॆं. पिछले सीजन में कप्तान धोनी (Dhoni) कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन इस बार फैन्स को उम्मीद है कि माही अपने पुराने फॉर्म में दिखाई देंगे. सीएसके ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें धोनी अभ्यास सत्र के दौरान बड़े-बड़े शॉट्स मारते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी प्रैक्टिस के दौरान गगनचुंबी छक्का लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बार के आईपीएल में खुद माही भी चाहेंगे कि वो जबर्दस्त फॉर्म में हों और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में सफल रहे. पिछले सीजन में सीएसके की टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था और पहली बार आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी.More Related News