
IPL 2021: फिट होकर श्रेयस अय्यर दुबई पहुंचे, गेंदबाजी की अनुपस्थिति में कुछ इस तरीके से फॉर्म हासिल करेंगे
NDTV India
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, जी हां, श्रेयस पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं और पृथकवास से जुड़े सभी प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस महीने के अंत तक दुबई जाएगी, लेकिन श्रेयस ट्रेनिंग शुरू करना चाहते हैं. वह टीम के साथ शिविर शुरू होने से पहले पूरी तरह से लय और फिटनेस हासिल करना चाहते हैं.’
अब जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (2021) के बाकी हिस्से का समय भी नजदीक आ रहा है, तो टीमें भी हरकत में आ गयी हैं. खिलाड़ियों ने यूएई पहुंचना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को ही एमएस धोनी (MS Dhoni) यहां पहुंचे, तो अब बाकी खिलाड़ियों और टीमें भी यूएई पहुंचा शुरू हो गयी हैं. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 19 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे चरण के मैचों के लिए अभ्यास करने के लिए शनिवार को दुबई पहुंचे. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंची थी. वह चोटिल होने के बाद पांच महीने का रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं. इस साल मार्च में पुणे में एकदिनी मैच के दौरान मैदान पर चोटिल होने के बाद आठ अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी.More Related News