
IPL 2021 फ़ाइनल: क्या चेन्नई के पास है, कोलकाता की मिस्ट्री स्पिन का तोड़?
BBC
आईपीएल- 2021 के फ़ाइनल में आज शाम तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुक़ाबला दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा. कितना मज़बूत है इस बार के ख़िताब पर दोनों टीमों का दावा?
आख़िरकार आईपीएल- 2021 का फ़ाइनल मुक़ाबला तय हो ही गया. शुक्रवार को तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स एक और ख़िताब के लिए आमने-सामने होंगे.
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम यूँ तो कई ख़िताब हैं, लेकिन वो अपनी कप्तानी में जीते गए 2007 के पहले टी-20 विश्व कप और उसके बाद 2011 में जीते गए एकदिवसीय विश्व कप को सबसे अहम मानते हैं. इसके बावजूद यदि वो इस बार आईपीएल में अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में कामयाब रहे तो ये उपलब्धि भी उनके लिए बेहद ख़ास होगी.
धोनी मानते हैं कि 2007 में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद जब वो भारत आए और खुली बस में यात्रा की तो तो मुंबई में हर तरफ़ जाम लगा था. वह स्वागत शानदार था. और दूसरा ये कि साल 2011 में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप में जब भारत जीत के क़रीब था तो दर्शक ''वंदे मातरम'' गा रहे थे.
आज धोनी भले ही संन्यास लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए हैं, लेकिन आईपीएल में उनका जलवा अभी भी बरक़रार है.