![IPL 2021: प्लेऑफ में पहुंच सकती है कोई भी टीम, जानें अंतिम चार में पहुंचने के लिए किस टीम के पास कितना चांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/331ff92f68a18e531b8cca2d8442a6e0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPL 2021: प्लेऑफ में पहुंच सकती है कोई भी टीम, जानें अंतिम चार में पहुंचने के लिए किस टीम के पास कितना चांस
ABP News
प्वाइंट्स टेबल के ओर देखें तो चेन्नई इसमें पहले स्थान पर काबिज है, वहीं दूसरा स्थान दिल्ली के नाम है. इन दोनों टीमों के बाद बैंग्लोर की टीम है जो तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
आईपीएल 2021 के लीग फेज के 75 फीसदी मुकाबले हो गए हैं. अब तक लीग स्टेज में 42 मुकाबले खेले जा चुके हैं, इस स्टेज में कुल 56 मुकाबले होने हैं. अब तक हुए मुकाबले को में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स दो ही ऐसी टीम है जिनका प्लेऑफ में जाना तय हुआ है. प्वाइंट्स टेबल के ओर देखें तो चेन्नई इसमें पहले स्थान पर काबिज है, वहीं दूसरा स्थान दिल्ली के नाम है. इन दोनों टीमों के बाद बैंग्लोर की टीम है जो तीसरे स्थान पर बनी हुई है. आंकड़े को देखे तो अभी हैदराबाद को छोड़कर ऐसी कोई भी टीम नहीं है जिसे कहा जा सके की वह आईपीएल 2021 से बाहर हो गई है. आज हम आपको बताएंगे की आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में कौन सी टीम के पहुंचने के क्या चांस हैं.
किस टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का चांस