
IPL 2021: पिछले साल के फाइनल में Mumbai Indians ने तोड़ा था Delhi Capitals का दिल, जानिए आज कौन मारेगा बाजी
Zee News
IPL 2021 के 13वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के बीच सामना होगा. ये दिल्ली और मुंबई के बीच आईपीएल 2020 के फाइनल के बाद पहला मुकाबला होगा.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 13वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच सामना होगा. ये दिल्ली और मुंबई (DC vs MI) के बीच आईपीएल 2020 के फाइनल के बाद पहला मुकाबला होगा. दिल्ली और मुंबई दोनों ने ही इस सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं और इन दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. एक बार फिर ये देखना खास होगा कि इन दोनों टीमों में से आज कौन बाजी मारेगा. इन दोनों टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर अगर नजर डाली जाए तो मुंबई ने दिल्ली (DC vs MI) से चार मैच ज्यादा जीते हैं. दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक आईपीएल में 28 मैच खेले हैं, जिनमें से मुंबई इंडियंस ने 16 मैच जीते हैं और दिल्ली ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दिल्ली और मुंबई के बीच पिछले सीजन में फाइनल समेत कुल 4 मैच खेले गए थे, जिनमें दिल्ली को सभी मैचों में हार का सामना करने पड़ा था.More Related News