![IPL 2021: पहली गेंद पर Sanju Samson ने मारा छक्का, फिर Washington Sundar ने ऐसे लिया बदला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/23/811482-sundar-samson.jpg)
IPL 2021: पहली गेंद पर Sanju Samson ने मारा छक्का, फिर Washington Sundar ने ऐसे लिया बदला
Zee News
IPL 2021: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को 10 विकेट से करारी मात दी है. इस सीजन में राजस्थान की ओर से पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले उनके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को 10 विकेट से करारी मात दी है. इस सीजन में राजस्थान की ओर से पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले उनके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा. संजू को इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपना शिकार बनाया. इस मैच में राजस्थान की पारी का 8वां ओवर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) फेंकने के लिए आए. ओवर की पहली ही गेंद पर सैमसन (Sanju Samson) ने आगे निकलकर एक शानदार छक्का मारा. इस शॉट के बाद ऐसा लगा कि संजू आज एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन अगली ही गेंद पर सैमसन ने मिडविकेट पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल को कैच दे दिया. इसी के साथ सैमसन एक बार फिर कुछ कमाल करने में विफल रहे. — pant shirt fc (@pant_fc)More Related News