![IPL 2021 पर COVID-19 का साया, वानखेड़े स्टेडियम के मैदानकर्मियों को हुआ कोरोना](https://c.ndtvimg.com/2021-04/e31pik08_wankhede-afp_650x400_03_April_21.jpg)
IPL 2021 पर COVID-19 का साया, वानखेड़े स्टेडियम के मैदानकर्मियों को हुआ कोरोना
NDTV India
आईपीएल (IPL 2021) के आगाज से पहले एक बुरी खबर आई है. आईपीएल में भी अब कोरोना वायरस (COVID-19) का खतरा मंडरा रहा है. वानखेड़े स्टडियम (Wankhede Groundstaff ) के 8 ग्राउंड्समैन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बता दें कि वानखेड़े स्टडियम में इस सीजन आईपीएल के 10 मैच खेले जाने हैं.
आईपीएल (IPL 2021) के आगाज से पहले एक बुरी खबर आई है. आईपीएल में भी अब कोरोना वायरस (COVID-19) का खतरा मंडरा रहा है. वानखेड़े स्टडियम (Wankhede Groundstaff ) के 8 ग्राउंड्समैन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बता दें कि वानखेड़े स्टडियम में इस सीजन आईपीएल के 10 मैच खेले जाने हैं. अभी आईपीएल में 9 दिन से भी कम का समय शेष है, उससे पहले ग्राउंड्समैन का कोरोना वायरस से संक्रमित होना निराश करने वाला है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब जब वानखेड़े स्टडियम के स्टाफ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तो यकीनन बीसीसीआई के लिए यह चिंता का विषय है. वानखेड़े स्टडियम में आईपीएल 2021 का पहला मैच 10 अप्रैल को खेला जाने वाला है. वानखेड़े में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटलेस के बीच खेला जाएगा.More Related News