
IPL 2021 पर बड़ी भविष्यवाणी, प्लेऑफ में भिड़ेंगी ये टीमें, Mumbai Indian के लिए बुरी खबर!
Zee News
IPL 2021 के प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें खेलेंगी इसको लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है. लेकिन इसमें मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का दूसरा फेज इस वक्त यूएई में खेला जा रहा है. धीरे-धीरे ये टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में सभी की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि आईपीएल के प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें खेलने वाली हैं. अब इस बात को लेकर अब एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है कि आईपीएल के प्लेऑफ में कौनसी चार टीमें पहुंचनी वाली हैं.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो इस साल आईपीएल के प्लेऑफ तक पहुंच जाएंगी. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि चेन्नई और दिल्ली को लेकर तो कोई संदेह नहीं है नहीं. उम्मीद है कि आरसीबी भी अंतिम चार तक पहुंच ही जाएगी. लेकिन चौथी टीम के लिए मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबला होने जा रहा है.