
IPL 2021 पर कोरोना का साया, लीग के स्थगित होने पर अजहरुद्दीन ने कहा- BCCI का सही फैसला
NDTV India
IPL 2021: कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते खतरे ने आईपीएल (IPL 2021) को भी नहीं छोड़ा है, बायो-बबल में रह रहे खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीसीसीआई ने लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है.. Varun Chakravarthy
IPL 2021: कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते खतरे ने आईपीएल (IPL 2021) को भी नहीं छोड़ा है, बायो-बबल में रह रहे खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीसीसीआई ने लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित आईपीएल के सस्पेंड होने पर ट्वीट लिखकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीसीसीआई ने जो फैसला लिया है वो बिल्कुल सही लिया है. इस समय खिलाड़ियों की सुरक्षा काफी अहम है.वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. अजहर ने बीसीसीआई के इस फैसले की तरीफ की है. अजहर ने उम्मीद जताई है कि आईपीएल फिर से वारस आएगा और सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा.More Related News