
IPL 2021 पर कोरोना का असर, 7 मई से सभी मैचों को मुंबई में शिफ्ट किया जाएगा
NDTV India
IPL 2021: बीसीसीआई 7 मई से आईपीएल के बचे सारे मैच मुंबई में शिफ्ट कराने के बारे में सोच रहा है, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी. बीसीसीआई ने यह फैसला केकेकेआर के खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लिया है
IPL 2021: कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर से पूरे देश की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है. अब कोरोना का कहर आईपीएल के मैचों पर भी पड़ने लगा है. केकेआर के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल के मैचों को री-शेड्यूल करने के बारे में सोचना पड़ा है. अब अब NDTV को मिली जानकारियां के अनुसार बीसीसीआई 7 मई से आईपीएल के बचे सारे मैच मुंबई में शिफ्ट कराने के बारे में सोच रहा है, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी. बीसीसीआई ने यह फैसला केकेकेआर के खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लिया है. बता दें कि केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दो खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद केकेआऱ और आरसीबी के मैच को रिशिड्यूल कर दिया गया है.More Related News