
IPL 2021 पर कहर बनकर टूटा Corona Virus, देखिए पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
Zee News
IPL 2021: BCCI ने कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अगला ऑर्डर आने तक स्थगित कर दिया है.
नई दिल्ली: भारत इस वक्त कोरोना वायरस (Corona Virus) के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. कोरोना का असर खेल जगत पर भी पड़ रहा है. BCCI ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अगला ऑर्डर आने तक स्थगित कर दिया है. इस बड़ी लीग में अलग-अलग टीमों के कई खिलाड़ी इस महामारी से संक्रमित हुए हैं. आइए एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं जो अब तक आईपीएल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. अमित मिश्रा और ऋद्धिमान साहा: सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा मंगलावर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये आईपीएल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दो सबसे लेटेस्ट केस हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के संक्रमित होते ही बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया.More Related News