![IPL 2021: नीलामी में इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है सनराइजर्स हैदराबाद](https://c.ndtvimg.com/2020-11/joi5ra5o_sunrisers-hyderabad-bcciipl_650x400_08_November_20.jpg)
IPL 2021: नीलामी में इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है सनराइजर्स हैदराबाद
NDTV India
IPL 2021 Auction में सनराइजर्स हैदारबाद (SunRisers Hyderabad) की टीम की क्या रणनीति होगी यह देखने वाली बात होगी. इस बार का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाला है. हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले बिली स्टैनलेक, फैबियन एलेन, संजय यादव, बी संदीप और वाई पृथ्वी राज जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है
IPL 2021 Auction में सनराइजर्स हैदारबाद (SunRisers Hyderabad) की टीम की क्या रणनीति होगी यह देखने वाली बात होगी. इस बार का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाला है. हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले बिली स्टैनलेक, फैबियन एलेन, संजय यादव, बी संदीप और वाई पृथ्वी राज जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इस समय हैदराबाद की टीम के पास पर्स में 10.75 करोड़ रुपये की राशि है. ऑक्शन में हैदराबाद टीम मैनेजमेंट समझ-बूझ के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी. वर्तमान में हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस के बाद सबसे बेहतरीन टीम कागज पर नजर आ रही है. टीम के पास हर एक डिपार्टमेंट में बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन फिर भी नए सीजन की रणनीति इस टीम की क्या होगी, इसका पूरा खुलासा ऑक्शन के दौरान देखने को मिल सकता है. ऐसे में आईए जानते हैं कि ऑक्शन में हैदराबाद की टीम किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है.More Related News