
IPL 2021: नाइट कर्फ्यू के बीच कैसे होंगे मुंबई में मैच? अब हुआ खुलासा
Zee News
IPL 2021: महाराष्ट्र (Maharashtra) में आए दिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के केस लगातार बढ़ ही रहे हैं, जिसके बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या आईपीएल (IPL) के मैच मुंबई में आयोजित हो पांएगे? हालांकि अब ऐसा माना जा सकता है कि मुंबई में होने वाले मैच अपने समय से यहीं खेले जाएंगे.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के शुरू होने से पहले ही कोरोना वायरस (Corona Virus) ने इसमें हलचल सी मचा दी है. लीग के 14वें सीजन के मैच देश के 6 बड़े शहरों में खेले जाने हैं, जिनमें से मुंबई (Mumbai) भी एक है. लेकिन महाराष्ट्र में आए दिन कोरोना के केस लगातार बढ़ ही रहे हैं, जिसके बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या आईपीएल के मैच मुंबई में आयोजित हो पांएगे? हालांकि अब ऐसा माना जा सकता है कि मुंबई में होने वाले मैच अपने समय से यहीं खेले जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने रविवार को पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में रात 8 बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने की घोषणा की थी. हालांकि अब महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल मैचों के आयोजन का रास्ता साफ कर दिया है और अब नाइट कर्फ्यू के दौरान रात 8 बजे के बाद भी प्रैक्टिस करने और टीमों को होटल तक जाने की अनुमति दे दी गई है.More Related News