
IPL 2021: नहीं रुक रहे ऋषभ पंत के कारनामे, अब सहवाग को इस मामले में पछाड़ा
Zee News
आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत ने कमाल कर दिया. पंत ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा मुकाम हासिल किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021 में कमाल कर दिया है. इस सीजन में दिल्ली का प्रदर्शन शानदार रहा है. छोटी सी उम्र में पंत ने कई मुकाम हासिल कर लिए है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शारजाह में हुए आईपीएल 2021 के मुकाबले के दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्धि हासिल की. पंत ने मंगलवार को हुए मुकाबले के दौरान 38 रन बनाए और दिल्ली के पूर्व कप्तान सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. सहवाग ने फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 85 पारी में सर्वाधिक 2382 रन बनाए हैं। लेकिन पंत ने 75 पारी में 2390 रन बनाकर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.