IPL 2021: धोनी को नंबर-4 पर करनी चाहिए बल्लेबाजी, गौतम गंभीर ने इसलिए दी यह सलाह
ABP News
IPL 2021: गौतम गंभीर ने धोनी को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी है. गंभीर का मानना है कि धोनी का नंबर चार पर खेलना सीएसके के लिए फायदेमंद साबित होगा.
IPL 2021: पिछले साल खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार वापसी की है. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सीएसके के कप्तान धोनी को महत्वपूर्ण सलाह दी है. गंभीर का कहना है कि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद धोनी को नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.
गंभीर ने कहा कि धोनी को उस स्थान पर खेलना चाहिए भले ही सीएसके लक्ष्य का पीछा कर रहा हो या स्कोर का बचाव कर रहा हो. गंभीर ने कहा, "चेन्नई के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने पर धोनी को नंबर-4 पर खेलने उतरना चाहिए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएसके लक्ष्य का पीछा कर रही हो या बचाव कर रही हो. मैं ऐसा होते देखना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि ऐसा हो. कप्तान के लिए सबसे अच्छी बात यह होती है कि आपको किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी है यह आप सोच सकते हैं."