![IPL 2021: दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबला, जानें किसमें कितना है दम, मैच प्रेडिक्शन और संभावित XI](https://c.ndtvimg.com/2021-09/14er8jb_shikhar-dhawan-delhi-capitals-instagram_650x400_23_September_21.jpg)
IPL 2021: दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबला, जानें किसमें कितना है दम, मैच प्रेडिक्शन और संभावित XI
NDTV India
IPL 2021 DC vs RR: बेहद संतुलित नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी.
IPL 2021 DC vs RR: बेहद संतुलित नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी. राजस्थान रॉयल्स ने भी पिछले मैच में रोमांचक जीत हासिल की थी और उसकी निगाह भी अपने विजय अभियान को जारी रखने पर टिकी होगी. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने पहले चरण में आठ में से छह मैचों में जीत दर्ज की थी। उसने दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर अच्छी शुरुआत की जिससे वह अभी अंकतालिका में 14 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है.