
IPL 2021: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को झटका, ये बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
Zee News
IPL 2021: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को आईपीएल के 14वें सीजन से पहले बड़े झटके लगे हैं. दरअसल दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लेना है, जिसके चलते वे आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें सीजन की उलती गिनती अब शुरू हो चुकी है. इस साल का आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होगा. सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इसकी तैयारियों में जुट गई हैं. लेकिन आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़े झटके लगे हैं. दरअसल इन टीमों में दक्षिण अफ्रीका के कई बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों को खेलना हैं और इसलिए ये आईपीएल में देरी से भाग लेंगे. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA v PAK) के बीच वनडे सीरीज से शुरुआती मैचों में दिल्ली की टीम को सबसे ज्यादा नुक्सान होगा. दरअसल दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम के दो सबसे तगड़े गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे, जिसके चलते ये दोनों सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. रबाडा और नॉर्खिया ने पिछले साल दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.More Related News