
IPL 2021: 'थाला' MS Dhoni के बाद 'चिन्ना थाला' Suresh Raina ने किया बड़ा कारनामा, इस लिस्ट में हुए शामिल
Zee News
IPL 2021: सीएसके (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 27वें मैच में आज आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) का सामना हो रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. इस मैच में मैदान पर पैर रखते ही सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है. रैना अब आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वो ये कारनामा करने वाले कुल चौथे खिलाड़ी हैं. बता दें कि पिछले साल आईपीएल 2020 से रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था.More Related News