![IPL 2021: ...तो बीसीसीआई को होगा करीब ढाई हजार करोड़ का नुकसान, गांगुली ने बीसीसीआई का प्लान 'बी' बताया](https://c.ndtvimg.com/2021-01/un037qq8_sourav-ganguly-afp_625x300_31_January_21.jpg)
IPL 2021: ...तो बीसीसीआई को होगा करीब ढाई हजार करोड़ का नुकसान, गांगुली ने बीसीसीआई का प्लान 'बी' बताया
NDTV India
IPL 2021: गांगुली ने इशारा दिया कि बीसीसीआई इस साल शेष मैचों के लिए विंडो तलाशने के लिए जल्द ही बाकी देशों के बोर्डों से बातचीत शुरू कर सकता है. उन्होंने कहा कि बहुत सी चीजें इधर-उधर होनी है. अभी आईपीएल को स्थगित हुए सिर्फ एक ही दिन हुआ है. हमें बाकी देशों के बोर्डों से बात करनी है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले हमें विंडो मिल सकती है या नहीं.
अगर स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (2021) के बाकी मैचों का आयोजन नही होता है, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मोटा नुकसान वहन करना पड़ेगा. इस बारे में बात करते हुए बॉस सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बात करते हुए कहा कि अगर आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन नहीं होता है, तो बोर्ड को तकरीबन ढाई हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा. इसी हफ्ते कुछ खिलाड़ियों के बायो-बबल में संक्रमित पाए जाने के बाद आईपीएल को अगले आदेश तक टाल दिया गया था.More Related News