
IPL 2021: टी-नटराजन का खुलासा, धोनी के दिए 'फॉर्मूले' ने बदली उनकी किस्मत
NDTV India
IPL: टी नटराजन (T natarajan) ने कहा कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2029) के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें धीमे बाउंसर और कटर डालने की सलाह दी थी जिससे उन्हें अपने कौशल को निखारने में मदद मिली. 30 साल के नटराजन ने पिछले आईपीएल में तेज गेंदबाजों के बीच सर्वाधिक 71 यॉर्कर फेंकी और वह धोनी और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नामों को आउट करने में सफल रहे
IPL 2021: बायें हाथ के यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन (T natarajan) ने कहा कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2029) के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें धीमे बाउंसर और कटर डालने की सलाह दी थी जिससे उन्हें अपने कौशल को निखारने में मदद मिली. 30 साल के नटराजन ने पिछले आईपीएल में तेज गेंदबाजों के बीच सर्वाधिक 71 यॉर्कर फेंकी और वह धोनी और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नामों को आउट करने में सफल रहे. ‘ESPN' ने नटराजन के हवाले से कहा, ‘‘धोनी जैसे खिलाड़ी से बात करना ही अपने आप में बड़ी बात है. उन्होंने मेरे से फिटनेस के बारे में बात की और मुझे प्रोत्साहित किया, कहा कि अनुभव के साथ मैं बेहतर होता जाऊंगा.More Related News