
IPL 2021 टलने से मुश्किल में BCCI, 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है नुकसान
Zee News
आईपीएल 2021 (IPL 2021) पर कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने जबरदस्त अटैक किया है. नौबत यहां तक आ गई कि इस टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए टालना पड़ा. बीसीसीआई (BCCI) के लिए ये फैसला बेहद मुश्किल था.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बायो बबल (Bio Bubble) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंट्री के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) के लिए ये फैसला इतना आसान नहीं. आईपीएल टलने से बीसीसीआई (BCCI) को ब्रॉडकास्ट और स्पॉनसरशिप राशि में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो सकता है. पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली और अहमदाबाद में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच कोरोना वायरस के कई मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई को आईपीएल को स्थगित करने को मजबूर होना पड़ा.More Related News