
IPL 2021: जब KKR और CSK के मैच में फैंस को लगा धक्का, कई बार टूटा दिल
Zee News
IPL 2021: तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 18 रनों से मात दी. इस मैच में कई ऐसे मौके आए जब फैंस के दिल को धक्का लगा.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 15वें मैच में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 18 रनों से मात दी. इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर की टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में कई ऐसे मौके आए जब फैंस के दिल को धक्का लगा. KKR lose today too... But so proud of this man... U did ur job. Don't be so disappointed like this... We all proud of u. after losing 5 wickets in power play, if there was any hope left it was only coz of u. A true cricket lover will definitely felt sad for Andre Russell So near yet so far. That was an incredible innings from Pat Cummins. Could have been the greatest ever IPL chase. But to get from 31 for 5 to 202, can be very proud. Congratulations to on the win. They are on a roll. Pat Cummins was heartbroken after the loss. Gotta feel for him the way he batted. केकेआर (KKR) इस मैच को जीतने से 18 रन दूर रह गया. एक समय केकेआर की टीम ने सिर्फ 31 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे,लेकिन आंद्रे रसल और पैट कमिंस की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत केकेआर का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा. इस मैच में कई बार ऐसा लगा जब केकेआर ने हारी हुई बाजी को पलटने का पूरा मन बना लिया था, लेकिन अंत में बाजी सीएसके ने ही मारी. — Tushar (@iwastushar) — ViratVijay Fanatic ❁ (@ViratvijayFan) — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra)More Related News