
IPL 2021: चैम्पियन बनने की दावेदार है KKR, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं ट्रम्प कार्ड
Zee News
IPL 2021: कोलकाता के लिए पिछले सीजन में वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे. कोलकाता की टीम में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं, जो नरेन की जगह टीम में ले सकते हैं. शाकिब मिडिल ऑर्डर में तेजी से बैटिंग कर बड़ा स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं.
नई दिल्ली: दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम IPL के पिछले सीजन में खराब नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी, लेकिन इस सीजन में वह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगा देगी. कोलकाता के लिए पिछले सीजन में वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे. शाकिब अल हसन होंगे ट्रम्प कार्डMore Related News