
IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच को किया गया री-शेड्यूल
NDTV India
IPL 2021: सीएसके खेमें से अधिकारी काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर कोविड-19 संक्रमित होने के बाद टीम अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ नहीं खेलेंगे. आईपीएल ऑफिशयल ने एहतियात बरतने को लेकर यह फैसला किया है. यानि यह मैच भी एहतियातन री-शेड्यूल किया गया है.
IPL 2021: कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर आईपीएल (IPL 2021) में भी बढ़ता जा रहा है. केकेआर के 2 खिलाड़ियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) के सामने आईपीएल को पूरा कराने की चुनौती सामने आई गई है. अब NDTV को मिली जानकारियां के अनुसार सीएसके खेमें (Chennai Super Kings) से अधिकारी काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर कोविड-19 संक्रमित होने के बाद टीम अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ नहीं खेलेंगी. आईपीएल ऑफिशयल ने एहतियात बरतने को लेकर यह फैसला किया है. यानि यह मैच भी एहतियातन री-शेड्यूल किया गया है. सीएसके और राजस्थान के बीच मैच बुधवार को खेला जाने वाला था.More Related News