
IPL 2021: चेतन सकारिया ने 'सुपरमैन' की तरह हवा में उड़कर लिया जोरदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया हैरान.देखें Video
NDTV India
Chetan Sakariya IPL 2021: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan sakariya) को आईपीएल (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला, अपने डेब्यू ही मैच में चेतन ने 3 विकेट लिए और एक सुपरमैन वाला कैच लेकर हर किसी को हैरान कर लिया. चेतन सकारिया (Chetan sakariya) ने गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट 31 रन पर लिए तो वहीं निकोलस पूरन का कमाल का कैच लेकर पहले ही मैच में धमाल मचा दिया
IPL 2021: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan sakariya) को आईपीएल (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला, अपने डेब्यू ही मैच में चेतन ने 3 विकेट लिए और एक सुपरमैन वाला कैच लेकर हर किसी को हैरान कर लिया. चेतन सकारिया (Chetan sakariya) ने गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट 31 रन पर लिए तो वहीं निकोलस पूरन का कमाल का कैच लेकर पहले ही मैच में धमाल मचा दिया. पंजाब किंग्स की पारी के 18वें ओवर में पूरन का कैच चेतन ने हवा में छलांग लगाकर लपका, कैच इतना कमाल का था कि थर्ड अंपायर को कई बार रिप्ले देखना पड़ा कि कैच अच्छी तरह से हो पाया है या नहीं. चेतन ने पहले ड्राइव लगाकर कैच लिया और धरती पर गिरते हुए हाथ से गेंद को निकलने नहीं दिया. सोशल मीडिया पक चेतन के इस कैच की खूब तारीफ हो रही है.More Related News