![IPL 2021: चतुर बनने के चक्कर में Quinton de Kock से हुई गलती, आउट होने से बचे Faf du Plessis](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/01/816120-de-kock.jpg)
IPL 2021: चतुर बनने के चक्कर में Quinton de Kock से हुई गलती, आउट होने से बचे Faf du Plessis
Zee News
IPL 2021: के 27वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) का सामना हो रहा है. इस मैच में मुंबई के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) से एक गलती हो गई थी.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 27वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) का सामना हो रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई सीएसके की टीम ने अपने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इस मैच में मुंबई के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) से एक गलती हो गई थी. इस मैच में सीएसके की पारी के दौरान डी कॉक (Quinton de Kock) की एक गलती के चलते सीएसके के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) आउट होते-होते बच गए. दरअसल 10 वें ओवर की तीसरी गेंद पर डु प्लेसिस ने जेम्स नीशम की गेंद पर एक शॉट खेला. शॉट खेलते ही डु प्लेसिस दो रन के लिए भागने लगे, तभी फील्डर ने गेंद को उठाकर डी कॉक की तरफ फेंका. — Aditya Das (@lodulalit001)More Related News