![IPL 2021: खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है दिल्ली कैपिटल्स, पहले हाफ में ऐसा रहा था प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/b6e5046cd0500f6164beff4fad557b46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPL 2021: खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है दिल्ली कैपिटल्स, पहले हाफ में ऐसा रहा था प्रदर्शन
ABP News
IPL 2021: आईपीएल 2021 के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली पहले स्थान पर है.
Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन की शुरुआत इसी साल अप्रैल में हुई थी. लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. अब 19 सितंबर से एक बार फिर लीग का आगाज़ हो रहा है, जिसे आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ कहा जा रहा है.
आईपीएल 2021 के पहले चरण यानी पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई थी. पंत ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया था और इसी वजह से अय्यर की वापसी के बावजूद आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में पंत को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.