![IPL 2021: क्वारंटीन पूरा करके केकेआर के वरूण और संदीप घर लौटे, पाए गए थे कोरोना पॉजिटीव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/b6d724ea5234fa9adb075a05beb63d95_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPL 2021: क्वारंटीन पूरा करके केकेआर के वरूण और संदीप घर लौटे, पाए गए थे कोरोना पॉजिटीव
ABP News
वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर अहमदाबाद में क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद चेन्नई वापस लौट गए हैं. केकेआर के वरूण और संदीप कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर अहमदाबाद में क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद चेन्नई वापस लौट गए हैं. केकेआर के वरूण और संदीप कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. संदीप ने आईएएनएस से पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद दोनों खिलाड़ी अहमदाबाद में आईसोलेशन में रह रहे थे. बता दें कि इस सीजन केकेआर की टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल टीमों में कोरोना के मामलों को देखते हुए आईपीएल 2021 के सीजन को बीच में ही स्थगित किया गया था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बाकि बचे मैचों के लिये विंडो तलाश रहा है. बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में हो सकता है.More Related News