![IPL 2021 को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी! इन दो टीमों के बीच होगा खिताबी मुकाबला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/15/922817-ipl-trophy.jpg)
IPL 2021 को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी! इन दो टीमों के बीच होगा खिताबी मुकाबला
Zee News
IPL 2021 अब से कुछ ही दिनों के बाद यूएई में एक बार फिर से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में सभी टीमों के बीच खिताब की जंग एक बार फिर से लगेगी.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा हाफ अब से कुछ ही दिनों में यूएई में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट पहले अप्रैल के महीने में भारत में शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते आईपीएल को 4 मई को बीच में ही रोक देना पड़ा. इस साल के आईपीएल में सभी टीम काफी मजबूत नजर आ रही थीं, ऐसे में फाइनल में पहुंचने के लिए टीमों के बीच बेहतरीन टक्कर रहेगी.
इसी बीच अब इस बात को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है कि इस साल के आईपीएल फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलने वाली हैं. पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन कमेंटेटरों में से एक आकाश चोपड़ा ने उन दो टीमों की भविष्यवाणी की है जो इस साल आईपीएल के फाइनल में टकराने वाली हैं.