
IPL 2021:कोहली ने दिखाई दरियादिली, पडीक्कल के लिए ऐसा कर IPL में दिया शतक जमाने का मौका...देखें Video
NDTV India
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज करने के बाद देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की शतकीय पारी की प्रशंसा की.
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज करने के बाद देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की शतकीय पारी की प्रशंसा की. पडिक्कल ने नाबाद 51 गेंद पर 101 रन की पारी खेली. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह शानदार पारी थी, उसने पिछली बार भी अपने पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की थी। 40-50 रन के बाद आक्रामक होने के बारे में बात की थी. शानदार प्रतिभा, भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगा. मुझे लगता है कि टी20 में साझेदारी काफी अहम होती है. कोहली ने भी नाबाद 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह शुरू में इतने आक्रामक नहीं थे और उन्होंने पडीक्कल को दूसरे छोर पर तेज खेलने दिया.More Related News