IPL 2021: कोविड 19 के मामले से चिंता में है बीसीसीआई, खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है बेहद सख्त बायो बबल
ABP News
IPL 2021: बायो बबल में कोरोना का मामला आने के बाद बीसीसीआई चिंता में है. बीसीसीआई अब तक यह मालूम नहीं कर पाई है कि बायो बबल में कोविड का केस कैसे आया.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा यूएई में खेला जा रहा है. आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है. दो दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. बायो बबल में कोरोना वायरस का मामला आने की वजह से बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है.
बीसीसीआई ने हालांकि आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए बेहद कड़ा बायो बबल बनाया है. खिलाड़ी भी इस बायो बबल का पालन कर रहे हैं. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, "नहीं पता यह कैसे हुआ. खिलाड़ी यहां कड़े बायो बबल में हैं और हमने उन्हें अब ज्यादा एहतियात बरतने के लिए कहा है. हम उम्मीद करते हैं कि और कोई मामले सामने नहीं आएं जिससे टूर्नामेंट प्रभावित हो. हम चिंतित हैं लेकिन फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है. अच्छे की उम्मीद करते हैं."