
IPL 2021: कोरोना को लेकर KKR के खेमे से आया ये बड़ा अपडेट, Shahrukh Khan ने टीम से की बात
Zee News
IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में अचानक हलचल भरे माहौल के बीच टीम के मालिक शाहरूख खान ने KKR के खिलाड़ियों से वीडियो कॉल पर बातचीत की है. बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच को तुरंत टाल दिया गया था.
नई दिल्ली: IPL 2021 में कोरोना वायरस की एंट्री उस समय हुई जब कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके कारण सोमवार शाम को प्रस्तावित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच को तुरंत टाल दिया गया. अब IPL टूर्नामेंट पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. Thank you so much , and jay mehta sir , for comforting us and giving us the confidence that as owners and as a franchise you have our backs, makes me so happy to be a part of such a team शाहरूख खान ने हौसला बढ़ायाMore Related News