
IPL 2021 के साथ हुआ CSK के बड़े मैच विनर का करियर खत्म! अब पीली जर्सी में नहीं आएगा नजर
Zee News
IPL 2021 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने केकेआर को 27 रनों से मात दी. इस जीत में सीएसके के सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका करियर इस आईपीएल जीत के साथ ही खत्म हो गया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के फाइनल में सीएसके की टीम ने केकेआर को 27 रनों से मात देकर अपना चौथा खिताब जीता. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली ये टीम पूरे टूर्नामेंट में ही शानदार दिखी और इसके हर एक खिलाड़ी ने अंत तक अपना पूरा योगदान दिया. लेकिन सीएसके की टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी ऐसा है जो सीएसके के लिए हर फाइनल में खेला लेकिन कल के मैच से उसे बाहर कर दिया गया. अब उस स्टार खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर है.
सीएसके की ओर से फाइनल मैच में उनके सबसे दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को ही बाहर कर दिया गया. ये आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ कि सीएसके की ओर से फाइनल मुकाबले में रैना नहीं खेल रहे. उनकी जगह पर एक बार फिर से रोबिन उथप्पा को जगह दी गई थी. रैना पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसी के चलते पिछले कुछ मैचों से उन्हें बाहर रखा गया. लेकिन अब ये बात एकदम साफ नजर आ रही है कि अगले सीजन में सीएसके रैना को रिटेन नहीं करेगी. रैना को धोनी का सबसे चहेता खिलाड़ी माना जाता है लेकिन अब खुद कैप्टन कूल उन्हें मौका देकर राजी नहीं हैं.