
IPL 2021 के सस्पेंड होते ही डेविड वॉर्नर की बेटी ने लिखा यह इमोशनल मैसेज, जीत लेगा आपका दिल
NDTV India
IPL 2021: डेविड वॉर्नर (David Warner) की बेटियों ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वॉर्नर ने अपेन इंस्टा स्टोरी पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. दरअसल वॉर्नर की दोनों बेटियों ने एक खूबसूरत स्केच तैयार किया है
आईपीएल (IPL 2021) में पिछले दो दिनों में चार खिलाड़ियों सहित सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य कोरोना संक्रमित हुआ जिसके बाद बीसीसीआई को टूर्नामेंट को टाल देना पड़ा है. आईपीएल के टलने से अब विदेशी क्रिकेटर कैसे अपने देश लौटेंगे उसको लेकर बीसीआई तरीका ढूंढ रहा है. ऐसे में डेविड वॉर्नर (David Warner) की बेटियों ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वॉर्नर ने अपेन इंस्टा स्टोरी पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. दरअसल वॉर्नर की दोनों बेटियों ने एक खूबसूरत स्केच तैयार किया है और पापा वॉर्नर की वापसी का इंतजार कर रही हैं. वॉर्नर ने जो तस्वीप शेयर की है उसमें उनकी बेटियों का मैसज भी है. वॉ़र्नर के लिए उनकी बेटियों ने मैसेज में लिखा है कि, 'जल्द घर वापस आ जाओ पापा, हम आपको खूब याद कर रहे हैं. हमें आपसे बेहद प्यार है.'More Related News