
IPL 2021 के बाकी मैचों में नहीं खेलेगा AUS का ये दिग्गज, दूसरे कंगारू प्लेयर्स को लेकर भी सस्पेंस
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही रोकना पड़ा था, अब सितंबर-अक्टूबर में इस सीजन के बाकी मैच यूएई (UAE) होंगे, लेकिन कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे.
सिडनी: कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को भी फैसला लेना होगा कि दूसरे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स को इस लीग में हिस्सा लेने की इजाजत देकर मानसिक रूप से मुश्किल बायो-बबल में ज्यादा वक्त बिताने देना समझदारी होगी या नहीं. बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को यूएई (UAE) में सितंबर में आईपीएल 2021 की वापसी को मंजूरी दी जिसके 31 मैच बाकी हैं. आयोजकों को इस महीने के शुरू में लीग को निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि बायो बबल में ही कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए थे.More Related News