
IPL 2021 के बचे मैच यूएई में किए जाएंगे आयोजित, BCCI ने किया कंफर्म
NDTV India
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑनलाइन विशेष आम बैठक (AGM) में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों को सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराने का फैसला किया है
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑनलाइन विशेष आम बैठक (AGM) में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों को सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराने का फैसला किया है. ऑनलाइन बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आईपीएल को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 4 मई को आईपीएल के बचे मैचों को टाल दिया गया था. इसके अलावा टी-20 विश्व कप के आयोजन के फैसले पर उचित कॉल करने के लिए ICC से समय बढ़ाने के लिए बीसीसीआई ने अपील की है. गौरतलब है कि अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप के आयोजन भारत में होना है. भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए बीसीसआई टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल पर आईसीसी से बात करने वाला है. आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैच होने शेष है. जब टूर्नामेंट को रोका गया था तो टूर्नामेंट में 29 मैच हुए थे.More Related News