
IPL 2021 के नए शेड्यूल के कारण India vs South Africa T20I Series रद्द: रिपोर्ट
Zee News
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी मैचों को सितंबर में आयोजित कराने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज कराना मुमकिन नहीं है.
नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) इस बात के लिए काफी जद्दोजहद कर रही है कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी मैचों के लिए नया शेड्यूल तैयार किया जा सके. इस लीग का 14वां सीजन कोरोना वायरस महामरी (Coronavirus Pandemic) की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है. ये मेगा टी-20 के सितंबर के तीसरे महीने में यूएई में आयोजित किया जा सकता है. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी मुकाबले 3 हफ्ते का विंडो में आयोजित किए जाएंगे. बोर्ड ने ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज रद्द कर दी है जो सितंबर में आयोजित होने वाली थी.More Related News