
IPL 2021: केएल राहुल ने T20 में तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, सबसे तेज यह रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
NDTV India
PBKS vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ मैच में भले ही केएल राहुल (KL Rahul) बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने, लेकिन टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket)में उन्होंने एक बड़ा रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया. केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं
PBKS vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ मैच में भले ही केएल राहुल (KL Rahul) बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने, लेकिन टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket)में उन्होंने एक बड़ा रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया. केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं. गेल ने 132 पारियों में 5000 टी-20 रन पूरे किए थे. वहीं केएल ने 143 पारियों में इस खास मुकाम को हासिल करने मे सफल कहे हैं. राहुल भारत की ओर से सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. भारत के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 क्रिकेट में 5000 रन 167 पारियों में पूरे किए थे. सुरेश रैना ने यह कारनामा 173 पारियों में हासिल किया था.More Related News