
IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस ने पीएम केयर में दिए 40 लाख रुपये दान, तो भारतीयों ने सोशल मीडिया पर किया सलाम
NDTV India
IPL 2021: जब पहल तब कोई विदेशी करे, जब अपनों को करनी चाहिए, तब जनमानस के पटल पर सवाल आते ही आते हैं. कुछ ऐसे ही सवालों की झड़ी फैंस ने अब लगा दी है. पैट कमिंस के चालीस लाख रुपये पीएम केयर फंड में दान देने के बाद.
ऑस्ट्रेलयाई और केकेआर के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कोरोनावायरस (Covid-19) से बुरी तरह जूझ रहे भारत की मदद के लिए पीएम केयर फंड में पचास हजार डॉलर (लगभग 40 लाख रुपये) दान में दिए, तो देखते ही देखते यह सीमर सोशल मीडिया पर छा गया. पैट कमिंस के इस फैसले को फैंस ने हाथों-हाथ लेते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की, तो साथ ही इन फैंस ने कमिंस के बहाने भारतीय सुपर सितारों को भ अपने-अपने अंदाज में नसीहत दी. चलिए देखिए कि प्रशंसकों कमिंस को क्या-क्या कह रहे हैं.More Related News