IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने की संभावना बढ़ी, लेकिन केकेआर को इसलिए नहीं मिलेगी राहत
ABP News
IPL 14: आईपीएल के 14वें सीजन में अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय हो चुका है. लेकिन केकेआर की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा हिस्सा अगले महीने से यूएई में खेला जाना है. आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खेलने पर सवालिया निशान था. लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की उम्मीद काफी बढ़ गई है. कोलकाता नाइटराइडर्स को हालांकि अपने सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस के बिना ही मैदान में उतरना पड़ सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में हिस्सा लेने का रास्ता साफ कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र अपने खिलाड़ियों की बेहतर तैयारी चाहता है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे.More Related News