![IPL 2021 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों रुपये तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया यह बड़ा फैसला](https://c.ndtvimg.com/2020-11/d2c0sho_glenn-maxwell-kings-xi-punjab-bcciipl_625x300_20_November_20.jpg)
IPL 2021 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों रुपये तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया यह बड़ा फैसला
NDTV India
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) नहीं चाहता कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के अगले सत्र के दौरान उसके खिलाड़ी जुआ, फास्ट फूड, शराब और तंबाकू ब्रांड के प्रचार के लिये विज्ञापन करें. आईपीएल का 14वां सत्र अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन समेत कई आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भाग लेंगे.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) नहीं चाहता कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के अगले सत्र के दौरान उसके खिलाड़ी जुआ, फास्ट फूड, शराब और तंबाकू ब्रांड के प्रचार के लिये विज्ञापन करें. आईपीएल का 14वां सत्र अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन समेत कई आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भाग लेंगे. क्रिकबज डॉट कॉम के अनुसार आईपीएल टीमों को हाल ही में भेजे गए परामर्श में बीसीसीआई ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के हवाले से कहा ,‘‘ पूरी टीम के फोटो का इस्तेमाल संबंधित आईपीएल टीम के प्रायोजक भारत में प्रिंट मीडिया में प्रचार के लिये कर सकते हैं. ऐसी किसी तस्वीर का इस्तेमाल अल्कोहल, फास्ट फूड, फास्ट फूड रेस्तरां, तंबाकू या सट्टेबाजी का व्यवसाय करने वाली किसी कंपनी के लिये नहीं किया जायेगा.More Related News