![IPL 2021: एक समय पिच बनाने के लिए की थी मजदूरी, अब अपनी गेंदों पर सबको नचा रहे Ravi Bishnoi](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/02/797535-ravi-bishnoi.jpg)
IPL 2021: एक समय पिच बनाने के लिए की थी मजदूरी, अब अपनी गेंदों पर सबको नचा रहे Ravi Bishnoi
Zee News
IPL 2021: भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने भी आईपीएल (IPL) से काफी नाम कमाया है. हालांकि इस खिलाड़ी के यहां तक पहुंचने की संघर्ष की कहानी भी काफी कम लोगों को ही पता है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने हमेशा ही दुनिया के सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों को बड़े-बड़े खिलाड़ी दिए हैं. आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है कि यहां से कोई भी बेहतरीन खेल दिखा कर अपने देश के लिए खेल सकता है. भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने भी आईपीएल से काफी नाम कमाया है. हालांकि इस खिलाड़ी के यहां तक पहुंचने की संघर्ष की कहानी भी काफी कम लोगों को ही पता है. दरअसल यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स यारी पर अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने बड़े खुलासे किए हैं. रवि ने कहा कि उनके परिवार में कोई भी पहले से क्रिकेट से जुड़ा हुआ नहीं था और उनके आर्थिक हालात ऐसे थे नहीं कि वो किसी क्लब में जाकर ट्रेनिंग ले पाएं. रवि ने बताया कि जोधपुर में उन्होंने अपने कोच के साथ मिलकर एक स्पोर्ट्स एकेडमी खोली थी, जिसका नाम स्पार्टन था. लेकिन एकेडमी में पिच और बाकी की सुविधाएं देने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने अपने कई साथियों के साथ सीमेंट की बोरी से लेकर ईंट उठाने तक के काम किए.More Related News