
IPL 2021: एक ओवर में 5 छक्के ठोकने वाले Rahul Tewatia फिर उगल रहे आग, बैटिंग देख रह जाएंगे हैरान
Zee News
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. तेवतिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें सीजन को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है. इस बड़ी लीग को इस साल भारत के 6 बड़े शहरों में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. तेवतिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. How's this to start your weekend? has arrived. | राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. इसी दौरान राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का एक बेहतरीन नजारा दुनिया को दिखाया है. तेवतिया की बल्लेबाजी का एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो से एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस साल भी कुछ बड़ा धमाल करने के लिए तैयार हैं. — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)More Related News