
IPL 2021: उमेश यादव ने गजब अंदाज में 'उड़कर' एक हाथ से लिया कैच, वायरल हुआ Video
NDTV India
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) में चुने गए उमेश यादव (Umesh Yadav) के एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें गेंदबाज प्रैक्टिस के दौरान हवा में उछल कर एक शानदार कैच लेते दिख रहे हैं. उमेश के द्वारा लपके गए इस कैच का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) में चुने गए उमेश यादव (Umesh Yadav) के एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें गेंदबाज प्रैक्टिस के दौरान हवा में उछल कर एक शानदार कैच लेते दिख रहे हैं. उमेश के द्वारा लपके गए इस कैच का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है. दरसअल प्रैक्टिस के दौरान उमेश गेंदबाजी करने के बाद एक हाथ से हवा में छलांग लगाकर कमाल का कैच ले लेते हैं, जिसका वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आईपीएल 2021 में दिल्ली ने अपना पहल मैच सीएसके कि खिलाफ खेला था और उसमें जीत हासिल की थी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, टउमेश फिट है बॉस'.More Related News