![IPL 2021: ईशान किशन ने छक्का जमाकर मुंबई को जिताया तो हार्दिक ने प्यार से चूम लिया, देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-10/hvoubbcg_ishan-kissan_625x300_05_October_21.jpg)
IPL 2021: ईशान किशन ने छक्का जमाकर मुंबई को जिताया तो हार्दिक ने प्यार से चूम लिया, देखें Video
NDTV India
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने केवल 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर टीम की जीत में खास भूमिका निभाई. ईशान ने छक्का जमाकर मुंबई को जीत दिलाई.
MI vs RR: राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कमाल का खेल दिखाया और 8 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही. मुंबई की ओर से गेंदबाजों ने कमाल किया तो वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) ने केवल 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर टीम की जीत में खास भूमिका निभाई. ईशान ने छक्का जमाकर मुंबई को जीत दिलाई. ईशान की पारी कमाल की रही, शुरू से ही किशन ने अपनी पारी को दौरान बड़े-बड़े शॉट खेले और राजस्थान के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर ईशान ने छक्का जमाकर विजयी शॉट लगाया. जिसके बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ईशान को माथे पर चूम लिया. वहीं, डग आउट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी संतुष्ट नजर आए.